हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - Images
शब्दों की मिट्टी से महफ़िल को सजाता हूँ...
एक कारीगर हूं... साहब....
किसी के लिए बेकार...
तो किसी को लाजवाब नज़र आता हूं.
हमारा मिजाज भी कुछ
समन्दर के पानी जैसा ही है...
खारे तो हैं... मगर खरे भी हैं...!
समन्दर के पानी जैसा ही है...
खारे तो हैं... मगर खरे भी हैं...!
हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story
एक बहोत बड़े सावकार को लगने लगा की जल्दी ही भगवान का बुलावा आने वाला है,
इसीलिए उसने अपने बेटे के लिए एक मृत्यु पत्र बनवाया और वो मृत्यु पत्र अपने बेटे को देते
हुए कहा की... बेटा मै कुछ ही दिनों का मेहमान हु... मेरा अंतिम समय निकट आ रहा है,
मैंने ये मृत्यु पत्र बनवाया है,
जिससे मेरे मरने के बाद तुझे कोई तकलीफ न हो, इसे संभालकर रख दे. और मेरी एक
अंतिम इच्छा है की, मेरी मृत्यु होने पर जब नहलाने वाली क्रिया होने के बाद
मेरे पैरो में ये मेरे पुराने फटे हुए मोज़े मुझे जरूर पहनाना. ये मेरी अंतिम इच्छा है.
इसे जरूर पूरी करना बेटा.
कुछ दिनों बाद पिता की मृत्यु हुई. मृत्यु होते ही नहलाने की क्रिया के बाद,
सावकार के बेटे ने अपनी पिता की अंतिम इच्छा को पंडित के सामने जाहिर किया..
लेकिन पंडित ने साफ़ इंकार कर दिया और बेटे को समझाते हुए बोला की...
बेटा... हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की प्रथा नहीं है. हम ये नहीं कर सकते.
लेकिन बेटा अपनी जिद पर अडा रहा.
मेरे पिता की ये अंतिम इच्छा थी और ये मै अवश्य पूरी करूँगा.
आखिर बेटे ने शहर के हर बड़े विद्वानों को जमा किया.
लेकिन सभी ने धर्म ग्रंथो का हवाला देते
हुए मृत शरीर को मोज़े पहनाने से साफ़ मना कर दिया.
काफी भीड़ जमा हो गयी थी, एक व्यक्ति आया, और उसने आकर बेटे के हाथ में
पिता का लिखा हुआ एक पत्र दिया....
जिस में पिता की अपने बेटे के लिए सीख लिखी थी.
मेरे प्यारे बेटे...
देख रहे हो ना...? पैसा, मकान,गाड़ी और - बड़े – बड़े कारखाने, और
इतनी जमीन रहने पर भी,
मै एक पुराना फटा हुवा मोजा भी अपने साथ नहीं ले जा सकता.
देख रहे हो ना...!
बेटा... एक दिन तुम्हें भी मृत्यु आएगी, होशियार हो जाओ,
तुम्हें भी सिर्फ एक सफ़ेद कपडे में
ही जाना पड़ेगा.
इसीलिए बेटा... जीवन में कोशिश करना... पैसों के लिए कभी भी किसी को
दुःख मत देना, ग़लत तरीक़े से पैसा ना कमाना, धन को धर्म कार्य में ही लगाना.
सभी को यह पता होता है की, शरीर से प्राण निकल जाने पर हमारे सिर्फ और सिर्फ
कर्म ही साथ जायेंगे.
लेकिन फिर भी इंसान तब तक धन के पीछे भागता रहता है...
जब तक की उसका निधन नहीं हो जाता.
Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images
दिल से बात करता ही-हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story-vb thoughts image |
जो इंसान आपसे दिल से बात करता है,
उसे कभी भी दिमाग से जवाब मत देना.
एक हि मित्र से मित्रता निभाना - हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts image |
एक वर्ष मी 50 मित्र बनाना आसान सी बात है.
50 वर्ष तक एक मित्र से मित्रता निभाना मुश्किल बात है.
क्या समय था - हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images |
एक समय था, जब हम सोचते थे कि...
हमारा भी समय जरूर आएगा, और एक...
लेकीन,एक मिनट सोच कर लिखा फैसला
पूरी जिंदगी बदल कर रख देता है.
कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image |
आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं...
लेकीन अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भुलना.
कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image |
वाणी में भी एक अजीब सी शक्ति होती है...
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता,
और मीठा बोलने वाले की
मिर्ची भी बिक जाती है.
तुम्हारे बस का नही - हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images |
जीवन में सबसे बडा आनंद उस काम को करने में आता है.
जिसे लोग कहते हैं कि... यह काम तुम्हारे बस का नही है.
Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images
- इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला...! जब ताला खुलता है... तभी मालूम होता है कि
पे सर्च करें.
- अगर दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि... जिस पेङ पर फल लगते है... दुनियावाले उसे ही
- जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है. मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
- दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है. मदद हजारों से मांगो तो...
- मैने पैसे से कहा कि तुम तो एक कागज के टुकड़े हो. पैसा मुस्कराया और बोला...
- बिल्कुल सही है...
- आंधियों ने तो लाख बढ़ाया हौसला धूल का... लेकीन दो बूंद बारिश ने धुल को उसकी औकात बता दी.
मां - maa -हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb thoughts image
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों...
और खाने वाले पांच हों...
तब मुझे भूख नहीं है...
ऐसा कहने वाला कौन है...?
सिर्फ "माँ"
Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images
जब लोग आपकी नकल करने लगें तो...
समझ लेना चाहिए कि.....
आप जीवन में सफल हो रहे हैं.
मत फेंक पानी में पत्थर...
उसे भी कोई पीता है...
मत रहा करो यु उदास जिंदगी में...
तुम्हें देखकर भी कोई जीता है...!
उसे भी कोई पीता है...
मत रहा करो यु उदास जिंदगी में...
तुम्हें देखकर भी कोई जीता है...!
Comments
Post a Comment