Hindi Positive Story – Good Thoughts – Suvichar
Hindi Positive Story – Good Thoughts – Suvichar
सकारात्मक कहानी
Hindi-Positive-Story- Good Thoughts-Suvichar- सकारात्मक कहानी |
जंगल में एक गर्भवती हिरनी को प्रसव पीडा शुरु होती है, हिरनी अपने बच्चो को
जन्म देने के लिए सुरक्षित जगह पहुचने के लिए चलते रहती है...
तभी आसमान में बादल जमने लगते है.... जोरो से बिजली कड़कती है...
और लगता है की, जोरदार बारिश होगी. सामने सूखे घास का बड़ा सा भाग देख कर
हिरनी रुक जाती है...
हिरनी अपनी दाहिनी तरफ देखती है तो, एक शिकारी उसकी ओर तीर का निशाना
साध रहा था, घबराकर वह बाएँ ओर मुड़ी तो उधर एक शेर उसे खाने के लिए तैयार था.
जिस घनी सुखी हुई घास को देखकर वो वहां रुकी थी, वो भी बिजली गिरने से आग पकड़
चुकी थी. पीछे देखा तो गहरी नदी बह रही थी, जिसमे बहुत पानी था.
मादा हिरनी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ रही थी.
वह सोचने लगी... अब मेरा क्या होगा...? क्या मै जीवित बचुंगी...?
क्या मै अपने बच्चो को जन्म दे पाऊँगी...?
क्या मेरे बच्चे जीवित रहेंगे...?
क्या ये जंगल की आग सब कुछ जला देगी...?
क्या मै शिकारी के तीर से बच पाउंगी...?
या इस शेर का भोजन बनूँगी...?
मै एक तरफ आग से घिरी हूँ, और मेरे पीछे नदी है...! क्या करू मै...?
कुछ देर इन सवालो से परेशान रहती है, लेकिन वो कुछ भी नहीं कर सकती
इसीलिए, हिरनी अपने आप को शून्य में छोड देती है.
और अपने बच्चों को जन्म देने लग जाती है.
Comments
Post a Comment