Hindi kahani - ईश्वर पर विश्वास - Hindi Motivational Story - हिंदी कहानी
Hindi kahani - ईश्वर पर विश्वास - Hindi Motivational Story Hindi kahani - ईश्वर पर विश्वास - Hindi Motivational Story एक गाँव के चौक में पुराना सा घर था, उस घर में आयुर्वेद दवाई से इलाज करने वाले वैद्यजी रहते थे. दवाखाना और रहना उसी घर में था, उनकी दिनचर्या इस तरह थी... सुबह पाच बजे उठ जाते, थोड़ी दुर टहलके वापस आते और नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करते, और जो भी बना है वो खाकर मरीजो की सेवा करने के भाव से अपने दवाखाने में आते थे, दवाखाने में आने से पहले उनकी पत्नी उन्हें रोज की जरूरत के सामान की एक चिठ्ठी देती. वैद्यजी उस चिट्टी को अपने जेब में रख कर दवाखाने में आते. आते ही सबसे पहले ईश्वर को नमस्कार करते, अपनी कुर्शी पर बैठते थे. सबसे पहले ईश्वर का नाम लेकर पत्नी ने दी हुई चिठ्ठी को खोलकर पढ़ते और वो सामान खरीदने के लिए जितने पैसे लगेंगे इसका हिसाब लगाते, फिर ईश्वर से प्रार्थना करते की हे ईश्वर मै सिर्फ आपके आदेश का पालन करते हुए आपकी भक्ति को छोड़कर इस प्रपंच के चक्कर को निभा रहा हु, ये बोलकर वैद्यजी अपना इलाज करना सुरु करते थे. उनकी ये विषेशता थी की कभी भी वो कि