Hindi Kahani - अंतरात्मा की आवाज - इनामदारी - Hindi Story
Hindi Kahani - अंतरात्मा की आवाज - इनामदारी Best Hindi Motivational Story Hindi Kahani - अंतरात्मा की आवाज - इनामदारी एक काफी अमीर आदमी को अपने बड़े ( विशाल ) से घर की साफ सफाई करवानी थी... घर काफी बड़ा था , घर में सुख- सुविधा से जिंदगी जीने के लिए जो सामान लगता है , वो सारा सामान उस घर में मौजूद था , वह बहोत अमीर था. और उसे इस घर की पुरी सफाई करवानी थी. लेकिन... वह आदमी पूरे घर की साफ – सफाई एक साथ नहीं करवाना चाहता था क्योंकि पूरे घर की एक साथ सफाई करवाने पर उसे सारा सामान इधर से उधर करना पड़ता जिससे उसका काफी समय भी ख़राब होता और सामान को संभालने में भी बहुत दिक्कते आती , इसलिए वो चाहता था की थी , उसे कोई ऐसा मजदूर मिल जाए जो एक दिन में केवल एक ही कमरा साफ करें , और अपने इस काम के लिए उस आदमी ने कई मजदूरों से बात की लेकिन कोई भी मजदुर इस तरह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ , सभी मजदुर पूरे घर को एक साथ साफ करने के लिए कह रहे थे. जब कहीं भी बात नहीं बनी तो उस अमीर आदमी ने विनोद नाम के एक बारह – तेरह साल के मजदूर लड़के को काम पर लगा दिया. विनोद रोज समय पर सफाई करने आता था